ऑफिसर्स टाइम्स ब्यूरोक्रेसी समाचार, फीचर एवं वीडियो प्रॉडक्शन के क्षेत्र में देश की पहली हिन्दी मैगजीन है। 2012 से निरंतर प्रकाशित, प्रसारित और देश-विदेश में पसंद की जाने वाली ऑफिसर्स टाइम्स मैग्जीन में आई.ए.एस., आई.पी.एस., आई.एफ.एस., आई.आर.एस., आर.ए.एस. समेत दर्जनों सरकारी-गैर सरकारी सेवाओं के अधिकारी लेखन करते हैं। देश के विभिन्न इलाकों के पत्रकारों और मार्केटिंग मैनेजर्स का भी अहम योगदान मैगजीन में रहा है।
ऑफिसर्स टाइम्स से नियमित पत्रकार, अंशकालिक पत्रकार, फ्रीलांस पत्रकार समेत फैंचाईजी लेकर जुड़ाव बनाया जा सकता है। लेखन किया जा सकता है। बतौर विज्ञापन प्रतिनिधि, मैनेजर भी आप अपना करियर ऑफिसर्स टाइम्स के साथ शुरू कर सकते हैं। जिसमें अपने जिले के अधिकारियों के साक्षात्कार, एक्सक्लूसिव स्टोरी, फीचर राइटिंग, न्यूज अपडेट्स, विज्ञापन, वीडियो कवरेज आदि के जरिए योगदान दिया जा सकता है।
स्पेशल फीचर्स : विशेष अनुबंध के तहत ऑफिसर्स टाइम्स के इस पोर्टल पर आप स्पेशल फीचर्स का प्रकाशन करवा सकते हैं।
आप भी चाहते हैं मीडिया में करियर बनाना और ऑफिसर्स टाइम्स से जुडऩा तो हमें ई-मेल करें -
ई-मेल : officerstimes@gmail.com
फोन : 6300005480
0 comments:
Post a Comment