आईपीएस अशोक रतन को महाराजा सिंह कप पुरस्कार



हैदराबाद। युवा आईपीएस अधिकारियों के लिए हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में चल रहे 55वें कोर्स की समाप्ति के अवसर पर श्रेष्ठ परफॉर्मर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश काडर के युवा आईपीएस अशोक रतन को स्पोट्र्स श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। अशोक रतन को इस मौके पर अकादमी निदेशक द्वारा महाराजा सिंह कप सम्मान से नवाजा गया।

इस मौके पर विभिन्न अधिकारियों को पीरियोडिक इवेल्वेशन, सर्वश्रेष्ठ टर्नआउट, डेडीकेशन और हार्डवर्क जैसी विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment