सरकार ने एक आदेश जारी कर तीन आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही ऊर्जा सहित सिंचाई विभाग में सचिव का जिम्मा संभाल रहे अनिरुद्ध तिवारी को सरकार ने अक्षय ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंप दिया है।
इस ताजा सूची में सरकार ने आईएएस बलविंदर सिंह मुलतानी को विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा, भावना गर्ग को विशेष सचिव, योजना व अक्षय ऊर्जा और हरभूपिंदर सिंह को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं शोध विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। इन जिम्मेदारियों के अलावा सरकार ने जिन दो पंजाब राज्य सेवा अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी है उनमें जी.एस. गुमान और पूजा सायल शामिल हैं। गुमान को सरकार ने अब लैण्ड एक्वीजिशन कलक्टर तथा सायल को एग्जीक्यूटिव मजिस्टे्रट, पटियाला का पद सौंपा है।
0 comments:
Post a Comment