राजस्थान काडर के युवा आईएएस अधिकारी विश्व मोहन शर्मा को चर्चित पाली जिले में उपखण्ड अधिकारी का जिम्मा राजस्थान सरकार ने सौंपा है। विश्व मोहन अब तक उपखण्ड अधिकारी, देवगढ़, राजसमन्द के पद पर (स्थानांतराधीन) थे। गौरतलब है कि पाली जिला प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग देने और प्रोत्साहित करने के लिए पूरे राजस्थान में खास पहचान रखता है।
मूलत: उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले विश्व मोहन भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री हजारीबाग स्थित पी.के. रॉय मैमोरियल कॉलेज से की है और स्नातकोत्तर व एमफिल डिग्री दिल्ली के जेएनयू कैंपस से ली है। गौरतलब है कि बीते साल दिसम्बर में विश्व मोहन शर्मा का काडर बदला गया है। विश्व मोहन नागालैण्ड काडर से ताल्लुक रखते थे, लेकिन भारतीय वन सेवा की राजस्थान काडर की अधिकारी सुखदीप कौर से शादी के बाद वैवाहिक कारण के चलते उन्होंने अपना काडर नागालैण्ड से राजस्थान करवा लिया था।
0 comments:
Post a Comment