शक्ति सिन्हा अब दिल्ली सरकार में सचिव, वित्त


दिल्ली के गलियारों में मजबूत पकड़ रखने वाले 1979 बैच के आईएएस अधिकारी और एजीएमयूटी काडर से ताल्लुक रखने वाले शक्ति सिन्हा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सरकार ने एक आदेश जारी कर सिन्हा को दिल्ली सरकार के वित्त विभाग में सचिव का जिम्मा सौंप दिया है। सिन्हा अब तक दिल्ली में ही डीएसआईडीसी में अध्यक्ष पद पर सेवाएं दे रहे थे। सिन्हा ने अपने कामकाजी जीवन का बड़ा हिस्सा दिल्ली के गलियारों में सेवाएं देते हुए पकड़ बनाई है। वे केन्द्र काडर में कॉमर्स, पीएमओ, वित्त सहित कई विभागों में अहम पदों पर सेवाएं दी हैं। साथ ही अपने मूल काडर में उन्होंने ऊर्जा, यातायात, उद्योग सहित कई विभागों में सेवाओं का अनुभव लिया है। 
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment