राजस्थान काडर के युवा आईपीए योगेश यादव का सरकार ने आज एक आदेश जारी कर तबादला कर दिया है। यादव अब तक सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत कामां, भरतपुर के पद पर सेवाएं दे रहे थे।
नई जिम्मेदारी के तौर पर यादव को पुलिस उपायुक्त, जयपुर पश्चिम, जयपुर के पद पर तुरंत प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है। यह पद बीते कुछ समय से रिक्त चल रहा था।
0 comments:
Post a Comment