अतिरिक्त सचिव राजीव टाकरू वित्त में सचिव


भारत सरकार ने 1979 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी राजीव टाकरू को वित्त सेवा सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंप दी है।
टाकरू गुजरात काडर के अधिकारी हैं। 26 सितम्बर, 1955 को उत्तर प्रदेश में जन्मे और पले बढ़े टाकरू अपने काडर के अलावा दिल्ली में शहरी विकास व गरीबी उन्मूलन विभाग सहित सैन्य, टैक्सटाइल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं। टाकरू 1991 में 52 सप्ताह तक विदेश में भी टे्रनिंग का अनुभव ले चुके हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment