असम-मेघालय काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी. कीजो को सरकार ने नई जिम्मेदारी के तौर पर नागालैण्ड का पुलिस महानिदेशक बना दिया है।
कीजो 1978 बैच के आईपीएस हैं और काडर के पांच सर्वाधिक वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे, जिन्हें लेकर इस पद की कवायद चल रही थी। कीजो से पहले इस पद पर ओ.एलम सेवाएं दे रहे थे, जो हाल ही 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। कीजो अपने कामकाज की वहज से और बेहतर छवि के चलते काडर में खार्से चर्चित अधिकारियों में शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment