यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक राजकुमार मीणा जयपुर रीजन के बैस्ट परफॉर्मर



यूको बैंक की ओर से देशभर के प्रबंधकों को अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक अरुण कौल ने सम्मानित किया है। दिल्ली के होटल पार्क में आयोजित एक भव्य समारोह में यूको बैंक के शीर्ष प्रबंधन और देश के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रबंधकों के बीच जयपुर के वरिष्ठ प्रबंधक राजकुमार मीणा को भी सम्मानित किया गया है। 
करीब चौबीस सालों से यूको बैंक में सेवाएं दे रहे राजकुमार मीणा ने अपनी शुरुआत नवम्बर 1989 में बतौर क्लर्क बीकानेर से की थी। इसके बाद हनुमानगढ़, शाहपुरा, जवाहर नगर, जयपुर जोनल ऑफिस, अचरोल ब्रांच हैड पद पर सेवाएं दे चुके हैं। यूको बैंक के स्केल थ्री (वरिष्ठ प्रबंधक) राजकुमार फिलहाल राजस्थान विश्वविद्यालय के ब्रांच हैड पद पर सेवाएं दे रहे हैं और अपने व्यवहार, कार्यप्रणाली और ब्रांच को स्थापित करने के साथ-साथ नई ऊंचाईयां प्रदान करने के लिए बैंकिंग क्षेत्र में खास पहचान रखते हैं। इस सम्मान समारोह में मीणा की पत्नी भी उनके साथ थीं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment