आंध्र प्रदेश की मुख्य सचिव मिनि मैथ्यू कहेंगी सेवाओं से अलविदा


आंध्र प्रदेश के काबिल अफसरों में शीर्ष स्थान और वरिष्ठता के लिहाज से अनुभवी आईएएस अधिकारी मिनि मैथ्यू इसी महीने सेवाओं से अलविदा कहने जा रही हैं। मिनी 1976 बैच की आईएएस हैं और मूलत: केरल से ताल्लुक रखती हैं।
अंग्रेजी, हिन्दी, तेलगु और फ्रेंच भाषा पर गहरी पकड़ रखने वाली मिनि मैथ्यू कृषि एवं ग्रामीण विकास, वित्त प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी सहित पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप सरीखे विषयों पर गहरी पकड़ रखती हैं। उन्होंने इस संबंध में सरकार की ओर से सेवाओं के दौरान 11 प्रोग्रामों में भाग लिया है। 1992 में यूके से प्रबंधन की डिग्री लेने वाली मिनि सरल, सहज और शांत स्वभाव की वजह से काडर में खासी चर्चित हैं। 
सेवानिवृत्ति के बाद मिनि की एक नए जीवन में शुरुआत के लिए ऑफिसर्स टाइम्स की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। मिनि के अनुभवों का लाभ भविष्य में भी काडर सहित देशभर को मिलता रहेगा ऐसी उम्मीद है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment