राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादलों की एक ताजा सूची में सरकार ने पांच अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इस सूची में नगर निगम, जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आयुक्त जगरूप सिंह यादव भी शामिल है। यादव अब जयपुर विकास प्राधिकरण में अतिरिक्त सचिव के पद का जिम्मा संभालेंगे।
इस सूची में यादव के अलावा चार और अधिकारी शामिल हैं, जिनमें बनवारी लाल मीणा-1 जो अब तक अतिरिक्त आयुक्त पंचायती राज विभाग, जयपुर में सेवाएं दे रहे थे अब अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर में सेवाएं देंगे। इसी क्रम में मदन लाल सिहाग अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-क्रम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माडा), चुरू के पद पर सेवाएं दे रहे थे अब उपख्यड अधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) के पद पर सेवाएं देंगे। इस पद पर अब तक सुशील सेवाएं दे रहे थे, जिनका हाल ही आईआरएस में चयन होने के बाद यह पद बीते कुछ दिनों से रिक्त ही चल रहा था। साथ ही उगमदान रत्नू जो अब तक अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन परियोजना अधिकारी (माडा) नागौर में सेवाएं दे रहे थे, जो अब अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) न्यायालय, पाली के पद पर सेवाएं देंगे। जयपुर की सहायक कलक्टर और कार्यपालक मजिस्टे्रट, जयपुर -2 (शहर) के पद पर सेवाएं दे रही थीं, अब महाप्रबंधक, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर के पद पर सेवाएं देंगी।
0 comments:
Post a Comment