राजस्थान सरकार ने आयोजित होने जा रहे चिंतन शिविर में राज्य अतिथियों के प्रोटोकॉल में 30 राज्य सेवा अधिकारियों को तैनात किया है। आज सरकार की ओर से जारी एक आदेश में इन अधिकारियों को अतिथियों के आवास व्यवस्था संबंधी कार्य देखने और कामकाज को प्राथमिकता से लेने को कहा गया है।
इन आरएएस अधिकारियों में ए.एन. बैराठी, अजय सिंह राठौड़, अमिताभ कौशिक, बनवारी लाल मीणा-1, चित्रा गुप्ता, गिरीश पाराशर, हरि मोहन मीणा, जगजीत सिंह मोगा, करण सिंह गोठवाल, खान मोहम्मद, महावीर सिंह-1, मातादीन मीणा, नमिता पटेल, नितेन्द्र पाल सिंह, पवन कुमार जैन, पोकर मल, राजेन्द्र शेखर मक्कड़, रमेश चन्द गुप्ता - 2, संजीव कुमार पाण्डेय, शक्ति सिंह राठौड़, शक्ति सिंह सिसोदिया, द्वारका प्रसाद गुप्ता, शिवदत्त गौड़, सुभाष चन्द शर्मा - 1, सुल्तानाराम पिलानिया, सुनील कुमार शर्मा, तेजाराम चौधरी, उर्मिला राजौरिया, विजय पाल सिंह -2 और विश्राम मीणा शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment