असम-मेघालय काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और 1989 बैच से ताल्लुक रखने वाले मनिंदर सिंह को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। मनिंदर अब केन्द्र में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव पद का जिम्मा संभालेंगे।
मूलत: चण्डीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले मनिंदर ने अपने सेवाओं का ज्यादातर समय हालांकि काडर में ही समर्पित किया है, लेकिन इससे पहले उन्हें एक और मौका केन्द्र में सेवा का 2004-09 के बीच मिल चुका है। इस दौरान मनिंदर पेट्रोल एवं गैस मंत्रालय में निदेशक पद पर केन्द्र में सेवा दे चुके हैं। फिलहाल मनिंदर उच्च शिक्षा विभाग में अपने काडर में सेवाएं दे रहे थे।
0 comments:
Post a Comment