कुलबीर कृष्ण ने संभाला मेघालय के नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार

असम-मेघालय काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुलबीर कृष्ण ने मेघालय के नए पुलिस महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 
कुलबीर 1976 बैच के आईपीएस हैं और काडर के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारियों में बेहतरी छवि के साथ अपने कामकाज के लिए खास पहचान रखते हैं। पुलिस महानिदेशक मेघालय पद पर नियुक्त बी.के. डे साविन फरवरी में दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे, तभी से कुलबीर ने यह जिम्मा संभाला था। कुलबीर 10 फरवरी से अप्रेल के आखरी सप्ताह तक कार्यकारी पुलिस महानिदेशक के तौर पर सेवाएं दी। लेकिन 1977 बैच के आईपीएस अनिल प्रधान को लेकर मई में जारी हुए आदेश के बाद प्रधान ने महीनेभर सेवाएं दी। फिर वे चिकित्सा अवकाश पर चले गए। इसी बीच गृह विभाग की ओर से 1978 बैच के बी. केजो के पुलिस महानिदेशक बनने के आदेश जारी हुए। केजो भी इस पद पर ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाए और अक्टूबर में 1976 बैच के आईपीएस सिबाब्राटा काकोटी को नए पुलिस महानिदेशक के तौर पर नियुक्ति मिली। काकोटी के आदेश 27 अक्टूबर 2012 को जारी हुए। 
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment