आईआरएस अनिता मेनन ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति


नई दिल्ली में आयकर विभाग की आयुक्त (टीडीएस-2) अनिता मेनन की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
सेवा के 46ए- सीसीएस (पेंशन) नियम, 1972 के अंतर्गत अनिता मेनन की अर्जी को स्वीकार करते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश 1 जनवरी, 2013 से लागू माने जाएंगे। अनिता के यह आदेश सचिव राज कुमार के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment