एजीएमयूटी काडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय चड्ढा को भारत सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है। सरकार के भरोसेमंद अधिकारियों और विशेष प्रोजेक्ट में खास भूमिका निभाने के लिए चर्चित चड्ढ़ा अब इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) में महानिदेशक का कामकाज संभालेंगे।
चड्ढा 1977 बैच के अधिकारी हैं और 1982 में एशियाई खेलों सहित कॉमनवैल्थ गेम्स में इंचार्ज टै्रफिक मैनेजमेंट की महत्त्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुके हैं। योग को अपनी ऊर्जा और सक्रियता का अहम जरिया मानने वाले चड्ढा उन अधिकारियों में हैं, जिन्हें काम थकाता नहीं, निरंतर प्रोत्साहित करता है।
0 comments:
Post a Comment