पंजाब में बड़ा री-शफल, 31 आईएएस व 43 पीसीएस अधिकारियों के तबादले


पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर 21 अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इस सूची के साथ ही पंजाब प्रशासनिक सेवा के 43 अधिकारियों का भी सरकार ने तुरंत प्रभाव से तबादला सूची जारी कर दी है।
इस तबादला सूची में दर्जनभर प्रमुख शासन सचिव शामिल हैं। साथ ही साथ सरकार ने जलंधर के उपायुक्त का भी तबादला कर दिया है। इस सूची में शामिल वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में ए.आर. तलवार को तकनीकी शिक्षा, एस.एस. चान्नी, सांस्कृतिक मामलात विभाग, आर.सी. नायर को पेशन एण्ड पब्लिक ग्रेवेंसेज, सुरेश कुमार को जल विभाग, टी. आर. सारंगल को चुनाव विभाग, जगपाल सिंह को लोकल गवर्नमेंट, करण अवतार सिंह को उद्योग विभाग, सी. रौल को गवर्नेंस रीफॉम्र्स सहित निदेशक महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्टे्रशन, चण्डीगढ़ लगाया गया है। साथ ही साथ जी. वज्रलिंगम को पशुपालन विभाग, एस.के. संधु को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख शासन सचिव, अनुराग वर्मा को एक्साइज एण्ड टेक्सेशन कमिशनर, विश्वजीत खन्ना को डिफेंस सर्विसेज वेल्फेयर, विनी महाजन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, आर. वेंकटरामन को श्रम विभाग, संजय कुमार को प्रिंटिंग व स्टेशनरी, ए. वेणुप्रसाद को हाउसिंग व नागरिक उड्डयन, अनिरुद्ध तिवारी, ऊर्जा एवं सिंचाई, राजी पी. श्रीवास्तव को सचिव गृह, करुणा राजू को निदेशक ग्रामीण विकास विभाग, प्रियंक भाटी को निदेशक, स्थानीय सरकार, हुसन लाल को सचिव सामाजिक सुरक्षा व प्रबंध निदेशक, पंजाब हैल्थ सिस्टम्स कॉर्पोरेशन, दीपेन्द्र सिंह को सचिव मण्डी बोर्ड व प्रीति चंद को निदेशक एससी/बीसी वेल्फेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment