तमिलनाडु के मुख्य सचिव देबेन्द्रनाथ सारंगी सहित 26 आईएएस अधिकारी नए साल से करेंगे, नई पारी की शुरुआत


नया साल भले ही हर तरफ उमंगे और खुशियां लेकर आता है, लेकिन दूसरा पहलू देखें, तो यह कुछ लोगों के लिए जिंदगी की नई पारी की शुरुआत भी करता है। देश के 26 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और कामकाजी व्यस्त जीवन से दूर सेवानिवृत्त जीवन की एक नई शुरुआत, नई सुबह से करेंगे।
साल के आखरी दिन सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में मेघालय काडर के नाबा कुमार दास, सी.डी. किनजिंग, उत्तर प्रदेश काडर के शैलेन्द्र मेंदीरत्ता, डॉ. बद्री प्रसाद नीलरत्न श्रीचन्द दुबे, प्रवीण के. त्रिपाठी और श्रीचन्द गोयल, असम काडर की सुमित्रा दास, बिहार काडर के राज कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ काडर के अवध बिहारी, गुजरात काडर के रजनीकांत एम. पटेल और पी.आर. सोमपुरा, दिल्ली काडर के श्यान चटर्जी, केरला काडर के टी.टी. एंटनी, महाराष्ट्र के गिरीष बी. प्रधान और एस.ओ. सोनवारे, मिजोरम काडर के लथारा, नागालैण्ड काडर के बी.त्वांग कोन्याक, राजस्थान काडर के आर.के. जैन, सिक्किम काडर के बी.के. खारेल, उड़ीसा काडर के देबेन्द्रनाथ सारंगी, तमिलनाडु काडर के सी. एरोकियास्समी और ए.एस. जीवनरथनम सहित पश्चिम बंगाल काडर के उदय शंकर नंदे, असीम कुमार रॉय चौधरी और हर्षा गोपाल मुसीब शामिल हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment