19वें जॉइंट सिविल-मिलेक्ट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा


मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में इन दिनों 19वें जॉइंट सिविल-मिलेक्ट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रोग्राम की शुरुआत इसी सप्ताह सोमवार की गई थी, जिसके लिए अध्यक्ष व संयुक्त इंटेलीजेंस कमेटी, एनएससीएस, भारत सरकार अजीत लाल, संयुक्त निदेशक संजीव चोपड़ा ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए इस प्रोग्राम की महत्ता की जानकारी दी थी। कोर्स के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा में उपजने वाली समस्याओं, सुरक्षा का माहौल तैयार करने और ग्लोबलाईजेशन के इस दौर में आंतरिक सुरक्षा के माहौल को तैयार करने संबंधित अहम मुद्दों कोर्स का हिस्सा बनाया गया है। प्रोग्राम में बीते तीन दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई। इस कोर्स के कॉर्डिनेटर डॉ. एस.एच. खान और अभिषेक स्वामी (एसोसिएट कोर्स कॉर्डिनेटर) हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment