हिमाचल प्रदेश काडर की बढ़ेगी स्ट्रेंथ, अब होंगे 147 आईएएस


हिमाचल सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को काडर की स्ट्रेंथ बढ़ाने की मांग को लेकर भेजे गए पत्र को मंजूरी मिल गई है। अब हिमाचल में 147 आईएएस सेवाएं देंगे। खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 129 आईएएस अधिकारियों की स्ट्रेंथ थी। जिससे प्रशासनिक कामकाज में सरकार को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। कई अधिकारी ऐसे थे, जिनके पास एक से ज्यादा विभागों की जिम्मेदारी थी। साथ ही इस समय काडर के 23 अधिकारी केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर होने की वजह से भी काडर में सेवाएं दे रहे अधिकारियों पर कामकाज का भार ज्यादा था। काडर के इन खाली पदों को भरने के लिए अब सरकार राज्य सेवा अधिकारियों में वरिष्ठ अधिकारियों का चयन करेगी और उन्हें आईएएस के तौर पर प्रमोट करने की योजना पर काम करेगी।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment