हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के निदेशक (वित्त) पद पर पब्लिक सर्विस एन्टरप्राइज बोर्ड ने के.वी. राव के नाम पर मुहर लगा दी है।
राव ने इस पद के लिए आवेदन किया था लेकिन इस पद की दौड़ में राव के साथ 10 और अधिकारी थे। लेकिन अपने कामकाज और लेखा जगत में खास पहचान रखने वाले राव को आखिरकार अंतिम सहमति के तौर पर फाइनल कर लिया गया।
0 comments:
Post a Comment