जम्मू कश्मीर काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और 1978 बैच के अधिकारी मोहम्मद इकबाल को सरकार ने एक आदेश जारी कर मुख्य सचिव स्तर पर प्रमोट किया है।
अपने मिलनसार मिजाज, दबंग कामगाजी व्यक्तित्व और पारदर्शी शासन व्यवस्थाओं को बनाने में हमेशा कामयाब रहे इकबाल अतिरिक्त सचिव स्तर पर काडर में ही सेवाएं दे रहे हैं। फिलहाल वे कृषि विभाग में तैनात हैं। इकबाल अपने अब तक के कार्यकाल में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने पर्यटन, विज्ञान एवं तकनीक, गृह, योजना, वन एवं पर्यावरण व कृषि विभाग में सेवाएं देने के साथ-साथ केन्द्र में भी महत्त्वपूर्ण पदों पर कामकाज का अनुभव लिया है।
0 comments:
Post a Comment