राजस्थान काडर के बेहद सक्रिय और अपने कामकाज से खास पहचान रखने वाले आईएएस अशोक सम्पतराम का प्रशासनिक कद बढ़ गया है। उन्हें केन्द्र ने एक आदेश जारी कर केन्द्र की सचिव स्तर की सूची में शामिल किया है। 1979 बैच के आईएएस सम्पतराम राजस्थान में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर बेहतरीन सेवा का अनुभव ले चुके हैं।
सम्पतराम फिलहाल गृह विभाग में सेवाएं दे रहे हैं और अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी हैं। सम्पतराम ने अब तक उद्योग, खाद्य, शहरी विकास विभाग, विज्ञान एवं तकनीक, सूचना एवं तकनकी विभाग सहित इंदिरा गांधी नहर परियोजना पर भी काम किया है। सम्पतराम काडर के मजबूत कंधे वाले अधिकारियों में शुमार हैं।
0 comments:
Post a Comment