सरकार ने आदेश में तीन आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इन अधिकारियों के तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के भी निर्देश सरकार ने जारी किए हैं।
इधर-उधर हुए अधिकारियों में आईपीएस बी.के. बावा शामिल हैं, जिन्हें अब तबादला कर आईजीपी/विजिलेंस पंजाब का पद दिया गया है। इसी क्रम में वी. नीरजा को निदेशक विजिलेंस पंजाब बना दिया गया है। साथ ही आईपीएस ए.एस. राय को आईजीपी-कम निदेशक विजिलेंस ईओडब्ल्यू व एफएस-1 के पद पर सेवाओं का मौका दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment