बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नई नियुक्ति के तौर पर आशीष कुमार चौहान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आशीष को हाल ही जारी एक आदेश में बीएसई का प्रबंध निदेशक व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
चौहान की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एंट्री 2009 में बतौर डिप्युटी सीईओ हुई थी। लेकिन बीते कुछ समय से मधु कानन के सीईओ पद से चले जाने के बाद यह पद रिक्त ही चल रहा था। आशीष अब बीएससी में नवाचार प्रयोगों, तकनीकी विकास इत्यादि मुद्दों को लेकर काम करेंगे। गौरतलब है कि आशीष इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़े पद पर सेवाएं दे चुके हैं। वे रिलायंस में गु्रप चीफ इंफोर्मेशन ऑफिसर के पद पर अनुभव ले चुके हैं। चौहान ने आईआईटी बॉम्बे से 1989 में इंजीनियरिंग करके आईआईएम, कोलकाता से प्रबंधन की शिक्षा हासिल की। यही से 1991 में पढ़ाई पूरी कर आईडीबीआई बैंक से उन्होंने अपना करियर शुरू किया। 1992 में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना के साथ ही उन्हें एनएससी की कोर टीम का सदस्य बनने का अवसर मिला। 1993 में वे पूरी तरह एसएससी का हिस्सा बन गए और 2000 में उन्होंने बतौर वाईस प्रेसिडेंट नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को अलविदा कह दिया। यहां से उनकी एंट्री रिलायंस ग्रुप में हुई और रिलायंस में अर्से तक उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी। चौहान फिलहाल यूएसई, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड, बैंक ऑफ इंडिया शेयरहोल्डिंग लिमिटेड, बीएसई टे्रनिंग इंस्टीट्यूट एण्ड मार्केटप्लेस टेक्नोलॉजीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment