मणिपुर-त्रिपुरा काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए.के. मंगोत्रा को भारत सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। मंगोत्रा अब तक बॉर्डर प्रबंधन में सचिव की अहम भूमिका निभा रहे थे।
1978 बैच के आईएएस मंगोत्रा मूलत: जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और पंजाबी भाषा पर गहरी पकड़ रखते हैं। मंगोत्रा का जितना कार्यकाल अपने काडर में सेवाएं देने में निकला है, करीब-करीब उतना ही कार्यकाल उन्होंने सेंट्रल काडर में भी बिताया है। सेंट्रल काडर में मंगोत्रा युवा एवं खेल मामलात मंत्रालय, स्टाफ ऑफिसर्स मिनिस्टर्स ऑफिस, ऊर्जा, पर्सनल एण्ड जनरल एडमिन, वाणिज्य और बॉर्डर प्रबंधन में सेवाएं दे चुके हैं। मंगोत्रा उन चुनिंदा अधिकारियों में भी शामिल हैं, जो एक दर्जन से ज्यादा टे्रनिंग अपनी सेवाओं के दौरान ले चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment