वरिष्ठ आईएएस ओ.पी. रावत भारी उद्योग विभाग में सचिव


मध्य प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईएएस और 1977 बैच के अधिकारी ओ.पी. रावत को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है। अपने लम्बे प्रशासनिक अनुभव में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके ओम प्रकाश रावत सेंट्रल काडर में भी अहम पदों पर रहे हैं।
रावत मध्य प्रदेश काडर में महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, जल, वित्त, वाणिज्य, सामाजिक न्याया एवं अधिकारिता विभाग एवं सिंचाई विभाग में भी सेवाएं दे चुके हैं। साथ ही रावत 1989 में 52 सप्ताह तक यूके में रहकर एमएससी भी कर चुके हैं। उन्होंने 1985 से 2007 तक आठ इन-सर्विस टे्रनिंग ली हैं और घरेलू टे्रनिंग के लिए 1981 में एचआईपीए, शिमला में दो सप्ताह तक जा चुके हैं। रावत के कामकाज के अंदाज और तौर-तरीकों का पता इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्हें फॉरेस्ट रिसर्च के लिए 2009 में मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सम्मान भी मिल चुका है।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment