पंजाब सरकार ने एक ताजा आदेश में छह आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया है। इन अधिकारियों में सभी खासे वरिष्ठ हैं। तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाने वाली इस तबादला सूची में एडीजीपी सुरक्षा के पद पर सेवाएं दे रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को लॉ एण्ड ऑडर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
आईपीएस कुल्दीप सिंह बतौर आईजी कम्यूनिटी पुलिसिंग एण्ड टे्रनिंग के पद पर लगाए गए हैं। इधर आर.पी.एस. बरार को अब आईजी मॉर्डनाईजेशन के पद पर सेवा का अवसर दिया गया है। बी. चंद्र शेखर को आईजी विजिलेंस और हरप्रीत सिंह सिद्धु को आईजी क्राइम पद का जिम्मा सौंपा गया है।
0 comments:
Post a Comment