अनूप कुमार मित्तल एनबीसीसी के सीएमडी


नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) के नए सीएमडी के तौर पर अनूप कुमार मित्तल की नियुक्ति पर पब्लिक एंटरप्राइज सलेक्शन बोर्ड ने मुहर लगा दी है। 
अनूप अब तक एनबीसीसी में ही निदेशक (परियोजना) के पद पर सेवाएं दे रहे थे। अनूप के अलावा इस पद की दौड़ में दस और अधिकारी थे, लेकिन चयन समिति ने अनूप को इस पद के लिए श्रेष्ठ विकल्प माना। 1982 में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री ले चुके अनूप ने एनबीसीसी में 1 मार्च, 1985 में एंट्री की थी। निरंतर एक के बाद एक प्रमोशन लेते हुए अनूप आगे बढ़ते गए और 1999 में उन्हें डिप्युटी जनरल मैनेजर (इंजीनियरिंग) का पद मिला। 1 अप्रेल, 2010 में उन्हें कंपनी में ईडी बनाया गया। विभिन्न पदों पर काम करते हुए अनूप ने एनबीसीसी के लिए कई महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं पर काम किया। इनमें मैट्रो स्टेशंस की इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स, बड़े पैमाने पर आवास योजनाएं, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, एन्वायरमेंटल प्रोजेक्ट्स शामिल रहे।  साथ ही अनूप ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिट वॉटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट्स, पैरा मिलेक्ट्री कॉम्प्लेक्स को लेकर भी बेहतर योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में कामयाबी हासिल की।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment