जितेन्द्र शंकर माथुर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव


मध्य प्रदेश काडर के 1982 बैच के वरिष्ठ आईएएस जितेन्द्र शंकर माथुर अब सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सेवाएं देंगे। एक ताजा आदेश में सरकार ने उनकी जिम्मेदारियों में परिवर्तन किया है। माथुर अब तक ग्रामीण विकास मंत्रालय में सेवाएं दे रहे थे।
मध्य प्रदेश काडर में श्रम एवं रोजगार, उद्योग, शहरी विकास, न्याय विभाग सहित कई विभागों में महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। ग्रामीण विकास मंत्रालय में वे 22 सितम्बर, 2009 से सेवाएं दे रहे हैं। माथुर 2006 में यूके में तीन सप्ताह की शॉट टर्म टे्रनिंग का अनुभव भी ले चुके हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment