मध्य प्रदेश काडर के चर्चित, सक्रिय और टेक्नोफ्रेंड्ली आईएएस राघव फिर चर्चा में हैं। राघव काडर के उन चर्चित आईएएस अधिकारियों में शुमार हैं, जो अपनी कार्यशैली और अंदाज के लिए पहचाने जाते हैं। सरकार ने राघव को नई जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। राघव अब कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का जिम्मा संभालेंगे।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश काडर में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव रखने वाले राघव सेंट्रल काडर में यातायात मंत्रालय में सेवाएं दे रहे हैं। राघव 1982 बैच के अधिकारी हैं और गणित उनका पसंदीदा विषय है। साथ ही साथ राघव उन चुनिंदा आईएएस अधिकारियों में भी शामिल हैं, जिनकी अपनी वेबसाइट है। राघव की वेबसाइट पर लॉगॉन करने के लिए अपने सर्च इंजन में आप यह ( www.raghavchandra.org ) लिखकर उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment