एक ताजा सरकारी आदेश के बाद 1995 बैच के आईटीएस अधिकारी मनीष साहा को भारत पम्प्स एण्ड कंप्रेशर्स लिमिटेड (बीपीसीएल) में चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीपीसीएल भारत सरकार का उपक्रम है, जिसकी स्थापना 1970 में की र्ग थी। इलाहाबाद के नैनी स्थिति बीपीसीएल में पम्प, कंप्रेशर्स, सीएनजी गैस सिलेण्डर निर्माण में योगदान देती है। साथ ही कंपनी रिफाईनरी, पेट्रो-केमिकल्स, केमिकल्स, फर्टीलाइजर्स और डाउन स्ट्रीम इंडस्ट्रीज को सप्लाई देती है।
0 comments:
Post a Comment