उत्तर प्रदेश में मनाय जाएगा आईएएस वीक, यूपी आईएएस एसोसिएशन को मिलेगी मजबूती


उत्तर प्रदेश काडर के आईएएस अधिकारियों की ओर से गठित आईएएस एसोसिएशन को अब नई उड़ान मिलेगी। एसोसिएशन को करीब छह साल बाद अधिकारियों ने फिर से सक्रिय करने का मानस बना लिया है। इसी संदर्भ में काडर के आईएएस अधिकारियों ने 11-13 जनवरी, 2013 को आईएएस वीक मनाने का फैसला किया है। इस आयोजन को सर्विस  वीक के नाम से भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आईएएस एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करने के लिए हो रहे इस आयोजन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी भाग लेंगे। अखिलेश यादव को आयोजन का न्योता देने के लिए हाल ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का एक दल उनसे मिला, जिसके बाद अखिलेश ने आयोजन में शिरकत करने की हां भर दी है। एसोसिएशन की आखरी एनुअल मीटिंग 2006 में आयोजित की गई थी। छह साल बाद वापसी कर रही एसोसिएशन का अध्यक्ष भी अधिकारियों ने तय कर लिया है। एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमीशनर और 1978 बैच के आईएएस आलोक रंजन को अधिकारियों ने सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। इसी क्रम में पार्थ सारथी सेन शर्मा को सचिव और कौशल राज शर्मा को एसोसिएशन का संयुक्त सचिव चुना गया है। भुवनेश कुमार इस बार खजांची की भूमिका में नजर आएंगे। इस आयोजन को पूरी तरह सफल बनाने में जुटे उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारियों ने राज्यपाल बी.एल. जोशी को भी बुलाने का मानस बनाया है और वरिष्ठ आईएसस आलोक रंजन के अनुसार इस संबंध में वे जल्द ही अधिकारियों के साथ राज्यपाल से मिलने जाएंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल 352 आईएएस अधिकारी सेवाएं दे रहे हैं और इन अधिकारियों के लिए गठित आईएएस एसोसिएशन में अधिकारियों के परिवार भी अहम भूमिका निभाते हैं।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment