हरियाणा में 24 अधिकारियों के तबादले

सरकार ने एक आदेश जारी कर बड़ा री-शफल किया है। इस तबादला सूची में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। इस सूची में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग शकुंतला जाखू का भी तबादला कर दिया गया है। शकुंतला अब एसीएस कॉपरेशन का कामकाज देखेंगी।
तबादलों के इसी क्रम में टी.सी. गुप्ता को भी शामिल किया गया है। गुप्ता अब मुख्य सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का कामकाज संभालेंगे। गुप्ता अब तक टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में सेवाएं दे रहे थे। आईएएस अनुराग रस्तोगी जो एक्साइज एण्ड टैक्सेशन कमिशनर के पद पर सेवाएं दे रहे थे, अब महानिदेशक, टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के पद पर सेवाएं देंगे। एचएएफईडी के प्रबंध निदेशक अनिल मलिक को अब अनुराग रस्तोगी की जगह नियुक्ति दी गई है। आईएएस तरुण बजाज जो अब तक हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में विशेष सचिव पद पर सेवाएं दे रहे थे, अब एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक पद कामकाज संभालेंगे। महानिदेशक, वेल्फेयर ऑफ एससी एण्ड बीसी महावीर सिंह का सरकार ने इसी सूची में तबादला कर दिया है। महावीर अब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में विशेष सचिव व महानिदेशक पद का कामकाज संभालेंगे। इसी तरह आईएएस सुधीर राजपाल का तबादला कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में विशेष सचिव सहित खेल एवं युवा मामलात विभाग में महानिदेशक पद का जिम्मा सौंपा गया है। आईएएस सुनिता मिश्रा को आयुक्त, यातायात एवं विशेष सचिव यातायात का जिम्मा सौंपा गया है। अशोक कुमार को एचएएफईडी के प्रबंध निदेशक के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह अनुराग अग्रवाल जो अब तक एचपीजीसीएल में प्रबंध निदेशक पद पर सेवाएं दे रहे थे, अब हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम में प्रबंध निदेशक का जिम्मा सौंपा गया है।
इस बड़ी तबादला सूची में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के महानिदेशक पद पर सेवाएं दे रहे राजबीर सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। राजबीर अब जनरल एडमिन एण्ड एस्टेब्लिशमेंट, मॉनिटरिंग एण्ड कॉर्डिनेशन डिपार्टमेंट में सेवा का अवसर दिया गया है। आईएएस रामनिवास को पंचायती राज विभाग में सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। राघवेंद एस.एन. रॉय  को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं शोध विभाग में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment