देश की सुरक्षा और गोपनीयता के लिहाज से अहम एजेंसी इंटेलीजेंस ब्यूरो के चीफ को लेकर कवायद तेज हो गई है। इस पद के लिए 21 नवम्बर को वार्ता होनी तय है जिसमें अंतिम नाम पर मुहर लग सकती है। फिलहाल इस पद की दौड़ में 13 आईपीएस अधिकारी हैं।
केबिनेट सेक्रेटरेट की ओर से हाल ही एक वार्ता में अंतिम चयन के लिए 13 नाम चयनित कर लिए गए हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईपीएस आर.एन. गुप्ता, विशेष निदेशक, इटेलीजेंस ब्यूरो, एजीएमयू काडर के 1976 बैच के आईपीएस वी. राजगोपाल, विशेष निदेशक, इंटेलीजेंस ब्यूरो, हरियाणा काडर के 1976 बैच के आईपीएस व रॉ में विशेष सचिव आलोक जोशी, मध्य प्रदेश काडर के 1976 बैच के यशोवर्धन आजाद, विशेष निदेशक, आईबी, एजीएमयू काडर के 1977 बैच के आईपीएस और दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त पद पर सेवाएं दे रहे भसीन बस्सी, बस्सी के ही समकक्ष और आईबी में विशेष निदेशक एस. जय रामन, बिहार काडर के 1977 बैच के आईपीएस और विशेष महानिदेशक, सीआईएसएफ मुख्यालय, दिल्ली, मध्य प्रदेश काडर के 1977 बैच के आईपीएस व विशेष निदेशक आईबी एस.ए. इब्राहम, महाराष्ट्र काडर के 1977 बैच के आईपीएस पी.एम. दीक्षित जो फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस में महानिदेशक पद पर सेवाएं दे रहे हैं शामिल हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश काडर के वरिष्ठ आईएएस व विशेष महानिदेशक बीएसएफ दिलीप त्रिवेदी, एजीएमयू काडर के पुलिस महानिदेशक, असम जे. नारायण चौधरी सहित राजीव कपूर भी शामिल हैं, जो फिलहाल विशेष निदेशक, आईबी के पद पर सेवाएं दे रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश काडर के 1978 बैच से ताल्लुक रखते हैं। इसी सूची में मणिपुर-त्रिपुरा काडर के संजय सिन्हा भी शामिल हैं, जो फिलहाल त्रिपुरा पुलिस में महानिदेशक पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment