ओ.पी. टेलर निदेशक (वित्त) बीसीपीएल

ब्रह्मपुत्र  कै्कर्स एण्ड पॉलीमर्स लिमिटेड  के नए निदेशक (वित्त)  के नाम पर पीईएसबी ने मुहर लगा दी है। इस पद  के लिए पीईएसबी ने ओ.पी. टेलर  का नाम पर अंतिम सहमति बनते हुए उन्हें ब्रह्मपुत्र  कै्कर्स एण्ड पॉलीमर्स लिमिटेड  का नया निदेश क (वित्त) बना दिया गया है।
टेलर  के साथ इस पद  की दौड़ में पी.एन. राव, सीजीएम, बीईएमएल, ए. के. तिवारी, जीएम, गेल इंडिया, पी.  के. बारुआ, जीएम, एनआरएल, बी.एल. जैन, जीएम, एमएमटीसी और ई. सूर्य राव, डीजीएम, एचएफएल शामिल थे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment