राज्य सरकार ने यूपीएससी की ओर से सुझाए तीन नामों पर विचार करने के बाद अंतत: वी. दिनेश रेड्डी को ही पुलिस महानिदेशक पद पर बने रहने का फैसला कर लिया है।
शुक्रवार को दिल्ली से जारी तीन आईपीएस ऑफिसर्स के नामों पर एक बैठक में विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें मुख्य सचिव मिनि मैथ्यू भी शामिल थीं। राज्य सरकार ने इस संदर्भ में यूपीएससी को आठ नामों की सूची भिजवाई थी। इस सूची में 1975 बैच के पी. गौतम कुमार, 1977 बैच के उमेश कुमार व वी. दिनेश रेड्डी, 1979 बैच के अशोक प्रसाद, टी.पी. दास, अरुणा बहुगुणा, बी. प्रसादा राव और एस.ए. हुड्डा शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment