2000 बैच के आईएएस और मणिपुर-त्रिपुरा काडर के अधिकारी के राधाकुमार सिंह को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपते हुए इम्फाल का डिप्यूटी कमिशनर (पश्चिम) बनाया है। राधाकुमार लघु बचत विभाग, मणिपुर, वित्त विभाग, मणिपुर और थुओबल में डिप्यूटी कमिशनर पद पर सेवाएं दे चुके हैं। राधाकुमार की कार्यप्रणाली काडर में खासी चर्चित रही है। वे काडर के खासे चर्चित अधिकारियों में भी शामिल हैं।
राधाकुमार नई दिल्ली के द एनर्जी एण्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट से बीते साल क्लाईमेट चेंज एण्ड स्टेट प्रीपेरिडनेस : इम्पैक्ट्स, व्ल्यूनेरेबिलिटी एण्ड एडॉप्शन विषयक ट्रेनिंग भी ले चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment