हरियाणा काडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजीत एम. सहारण को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंप दी है। सहारण 979 बैच से ताल्लुक रखते हैं और हरियाणा में कई महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाओं का अनुभव रखते हैं। सहारण को सरकार ने नई जिम्मेदारी के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रायल के अधीन नेशनल कमीशन फॉर वुमन में मैंबर सेक्रेटरी का पद सौंपा है।
सहारण को मिली नई जिम्मेदारी अतिरिक्त सचिव स्तर की जिम्मेदारी है। इससे पहले सहारण हरियाणा में टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट, वित्त एवं कंपनी मामलात विभाग, खेल एवं युवा मामलात विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग सहित दर्जनभर से ज्यादा विभागों में सेवाएं दे चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment