वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रणय सहाय को सरकार ने एक आदेश जारी कर सीआरपीएफ का महानिदेशक पद दिया है। इस नई जिम्मेदारी को लेने वाले सहाय मणिपुर-त्रिपुरा काडर से ताल्लुकर रखते हैं।
अब तक सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक पद पर सेवाएं दे रहे प्रणय सहाय को अतिरिक्त चार्ज के रूप में सीआरपीएफ का डीजी बनाया गया है। प्रणय 1975 बैच के आईपीएस हैं।
0 comments:
Post a Comment