9586 ट्विट कर चुके हैं संजय
सोशल नेटवर्क ने दुनिया को जोडऩे का माद्दा दिखाया है। सोशल नेटवकर अकसर कहते हैं फेसबुक ‘मास’ का और ट्विटर क्लास का सोशल नेटवर्क है। यहां फॉलोवर्स के मायने जरा अलग हैं। ...और यहां ‘क्लास’ को बनाए रखना काफी मुश्किल है। ऐसे में दुनिया के मशहूर सोशल नेटवर्क ट्विटर पर देश में सबसे ज्यादा कोई आईएएस ऑफिसर चर्चित हैं, तो वह हैं संजय दीक्षित। राजस्थान काडर के संजय ‘ट्विट के सबसे स्वीट’ आईएएस हैं।
क्रिकेट और समसामयिक मुद्दों पर पल-पल की अपडेट उनके ट्विट्स (www.twitter.com/Sanjay_Dixit) में मिल जाती है। दिलचस्प बात यह भी है कि अगर तथ्यों से जुड़े किसी मामले में संजय को उनका कोई फॉलोअर अपडेट भी करता है, तो वे पलभर नहीं लगाते उस अपडेट से सहमत होने में। वह भी बेहद सरल अंदाज में। संजय के ही एक फॉलोवर योगेश पारीक कहते हैं, रणजी के दौरान संजय लाइव ट्विट दे रहे थे। करीब तीन रन के अपडेट में जब वे पीछे हुए, तो मैंने उन्हें फैक्ट्स चैक करने के लिए ट्विट किया। संजय ने तुरंत जवाब दिया और स्कोर को अपडेट करना शुरू किया। मेरे लिए यह वाकई दिलचस्प और चौंकाने वाली बात थी कि वे अपने फॉलोवर के फैक्ट को सही पाए जाने पर तवज्जो रहे रहे थे। क्रिकेट्र शायरी और समसामयिक मुद्दों में संजय के ट्विट्स को फॉलोवर्स खासी तवज्जो देते हैं। संजय राजस्थान काडर के 1986 बैच से ताल्लुक रखते हैं।
0 comments:
Post a Comment