पुलिस महकमे को अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले दबंग अधिकारी आर.एस. दलाल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। फिलहाल हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पद पर सेवाएं दे रहे दलाल का कार्यकाल 30 नवम्बर को पूरा हो रहा है। दलाल के अलविदा कहने के साथ ही हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक के आगमन की तैयारी भी महकमा कर रहा है।
गौरतलब है कि आम आदमी को पुलिस से जोडऩे और सहज, सरल और सुचारू शासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दलाल की खास पहचान कायम है। कमजोर तबके की सुरक्षा और पारदर्शी व्यवस्थाओं के लिए दलाल का कार्यकाल खासा महशहूर माना जाता है। हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक पद पर श्रीनिवास वरिष्ठ को लेकर गलियारों में चर्चे तेज हो गए हैं। हालांकि श्रीनिवास से वरिष्ठ तीन और आईपीएस इस कतार में हैं, लेकिन श्रीनिवास के नाम को गलियारों में सबसे पुख्ता माना जा रहा है। श्रीनिवास 1981 बैच के आईपीएस हैं और फिलहाल विजिलेंस ब्यूरो के महानिदेशक पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment