बिहार काडर के वरिष्ठ आईएएस अफजल एमान्नुल्लाह को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। अफजल अब तक सेंट्रल डेप्यूटेशन पर ही चल रहे हैं और अब इसी क्रम में उन्हें उपभोक्ता मामलात विभाग में अतिरिक्त सचिव का जिम्मा सरकार ने सौंप दिया है।
बिहार काडर में 1979 बैच से सेवा शुरू करने वाले अफजल ने अपने काडर में लम्बी सेवा देने के अलावा केन्द्र में महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं। बिहार काडर में वे उद्योग, वित्त, गृह, ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, शहरी विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जल संरक्षण इत्यादि में सेवाएं दे चुके हैं, वहीं केन्द्र में अफजल ने कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी में सेवाएं दी हैं और अब उपभोक्ता मामलात विभाग मंत्रालय में सेवाएं देंगे। अफजल 1993 में अमेरिका में 52 सप्ताह की टे्रनिंग भी ले चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment