गुजरात काडर के 1977 बैच के आईएएस आर.एम. पटेल ने प्रशासनिक सेवाओं को अलविदा कह दिया है। पटेल अब राजनीति में हाथ आजमाने में जुट गए हैं। 18 सालों तक गुजरात काडर में सेवाएं देने और कई महत्त्वपूर्ण पदों पर कामकाज का अनुभव लेने के बाद पटेल ने आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की ओर से चुनाव लडऩे का पक्का मानस बना लिया है। पटेल गुजरात में ग्रामीण आवासीय सचिव पद पर सेवाएं दे रहे थे।
इस फैसले के पीछे नरेन्द्र मोदी से जुड़ाव और प्रभाव अहम कारण बताया जा रहा है। इस बारे में पटेल ने साफ कर दिया है कि वे मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से बेहद प्रभावित हैं और उनके साथ जुड़कर पार्टी से जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाने को पूरी तरह तैयार हैं।
0 comments:
Post a Comment