टी. आर. बाजलिया अब डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर, सिडबी


बैंकिंग की दुनिया से गहरा नाता रखने वाले टी. आर. बाजलिया अब नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे। सिडबी में अब बाजलिया को डिप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर पद की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
गौरतलब है कि बाजलिया अब तक आईडीबीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर सेवाएं दे रहे थे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment