डॉ. राजेन्द्र दोभाल अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनआरडीसी


नेशनल रीसर्च डेवल्पमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नियुक्ति हुए हैं। हाल ही पब्लिक एंटरप्राइज सलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) की ओर से आयोजित बोर्ड मीटिंग में डॉ. राजेन्द्र का नाम फाईनल किया गया। एनआरडीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक पद की दौड़ में करीब 11 लोगों ने आवेदन किया था। दोभाल आज से पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment