सीबीआई चीफ के लिए सीवीसी ने दिए तीन नाम


सेंट्रल विजिलेंस कमिशन की एक ताजा बैठक में सीबीआई चीफ के नामों को लेकर चर्चा की गई। इस पद के लिए सीवीसी की ओर से तीन नाम अंतिम रूप से सुझाए गए हैं। गौरतलब है कि यह पद 30 नवम्बर को रिक्त  हो रहा है, इसलिए इस पद पर नियुक्ति को लेकर अंतिम रूप देने में सरकार जुटी हुई है।
सीवीसी की ताजा बैठक में जिन तीन नामों पर मुहर लगाई गई है उनमें इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स के महानिदेशक रंजीत सिन्हा, जो बिहार काडर के 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं सहित नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के महानिदेशक एस.सी. सिन्हा का नाम भी शामिल है। एस.सी. सिन्हा हरियाणा काडर के 1975 बैच के आईपीएस हैं। सिन्हा के अलावा तीसरा नाम पूर्व महानिदेशक और 1976 बैच के आईपीएस अतुल के नाम पर सीवीसी ने मोहर लगाई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पद के लिए अंतिम रूप से चयनित अधिकारी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
Share on Google Plus

Officers Times - RNI No. : RAJHIN/2012/50158 (Jaipur)

0 comments:

Post a Comment