छत्तीसगढ़ पुलिस के महानिदेशक पद को लेकर गलियारों में जमकर चर्चे हैं। लेकिन एक नाम जिस पर ज्यादातर ऑफिसर्स की एक राय है वह है रामनिवास। 1982 बैच के आईपीएस रामनिवास फिलहाल छत्तीसगढ़ में ही स्पेशल डीजी पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
वर्तमान पुलिस महानिदेशक अनिल एम नावानी नवम्बर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अनिल की सेवानिवृत्ति करीब आते-आते इस बात के कयास बड़े पैमाने पर लगाए जाने लगे हैं कि राज्य पुलिस के इस शीर्ष पद के लिए सबसे मजबूत दावेदारी के साथ कौन अधिकारी उभरेगा। इस पद की दौड़ में डीजी, होम गार्ड एस.के. पवन का नाम भी चल रहा है, लेकिन पवन दौड़ में काफी पीछे माने जा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment