1977 बैच के वरिष्ठ आईएएस और अपने कामकाज को लेकर खासे चर्चित रह चुके के. जोस को सरकार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है। जोस अब केरल के मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।
केमिकल्स एण्ड पेट्रो-केमिकल्स में सचिव का जिम्मा संभाल रहे जोस जया कुमार का स्थान लेंगे। जया कुमार इसी महीने सेवा निवृत्त हो रहे हैं। मूलत: केरल से ही ताल्लुक रखने वाले जोस उद्योग, वित्त, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि एवं पशुपालन, पर्यटन विभाग में सेवाएं देने के अलावा केन्द्र में सैन्य, कॉम्र्स, एक्पोर्ट प्रमोशन सहित वित्त मंत्रालय में भी सेवाएं दे चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment