खनन माफिया का शि कार हुए युवा आईपीएस नरेन्द्र कुमार की पत्नी आईएएस मधु रानी का विशेष परिस्थितियों में सर कार ने काडर बदल दिया है। इसी साल मार्च महीने में नरेन्द्र कुमार मध्य प्रदेश में शहीद हुए थे। जब नरेन्द्र का देहान्त हुआ मधु ग्वालियर में अतिरिक्त जिला कलक्टर पद पर सेवाएं दे रहीं थीं।
मधु इस हादसे के बाद मैटरनिटी लीव पर थीं और हाल ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। ले किन अब उन के परिवार के फैसले के बाद मधु का काडर सर कार ने सहयोग करते हुए विशेष परिस्थितियों में बदल दिया है। मधु की ओर से सर कार को एजीएमयूटी काडर की पेश कश की गई थी, जिसे सर कार ने स्वी कार कर लिया है। मधु का काडर भारतीय प्रशासनि क सेवा नियम 1954 के नियम 5 के तहत किया गया है।
0 comments:
Post a Comment